डाॅ. संजीव चौहान, लखनऊ: योगी सरकार अपनी दूसरी पारी का 9 बजट यूपी विधानसभा में पेश कर रही है। बजट2025 में यूपी की योगी सरकार एक से बढ़कर एक तोहफे देने की घोषणा की है। मेधावियों छात्राओं को पात्रता के आधार पर स्कूटी देने की घोषणा की है। वहीं यूपी में चार नए एक्सप्रेसवे बनाने का भी ऐलान किया है। इसके अलावा 58 नगर पालिकाओं को स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा हुई है।
लैपटाप/स्मार्ट फोन के लिए 24 करोड़ की व्यवस्था
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा है कि लैपटाप/स्मार्ट फोन आदि के लिए 24 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है। यूपी में 8 मंडलीय लेखपाल प्रशिक्षण विद्यालय/छात्रावासों का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री ग्राम जोड़ा योजना के
100 करोड़ के बजट से खरीदी जाएंगी इलेक्ट्रिक बसें
तहत मध्यम श्रेणी की इलेक्ट्रिक बसों के क्रय हेतू 100 करोड़ तथा चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना के लिए 50 करोड़ की व्यवस्था बजट में की गई है। वित्त मंत्री ने कहा कि उज्जवला योजना में 2 मुफ्त सिलेंडर भी दिए जाएंगे। अयोध्या को सोलर सिटी बनाया जाएगा।
ये भी पढ़ें: UP Budget: विधानसभा में वित्त मंत्री खन्ना ने 8 लाख, 8 हजार 736 करोड़ का बजट किया पेश
UP Budget: विधानसभा में वित्त मंत्री खन्ना ने 8 लाख, 8 हजार 736 करोड़ का बजट किया पेश