समरनीति न्यूज, लखनऊ: यूपी के फिरोजाबाद से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। नशे में धुत्त दो छात्राएं लड़खड़ाते कदमों से इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा देने पहुंचीं। चेकिंग के दौरान शराब की तेज बदबू से कालेज के शिक्षक और अन्य स्टाफ के साथ-साथ सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी भी हैरान रह गए। दोनों छात्राओं को रोककर उनसे पूछताछ की गई। बाद में दोनों छात्राओं को परीक्षा केंद्र में जाने दिया गया।
अभिभावकों को बुलाकर सौंपा
जानकारी के अनुसार, परीक्षा के पूरे समय दोनों छात्राएं उल्टियां ही करती रहीं। मामला डीएवी कालेज परीक्षा केंद्र का है। कालेज के प्रधानाचार्य का कहना है कि छात्राओं की चेकिंग के दौरान बदबू आने से उनके शराब पीने की जानकारी हुई। उनसे घटना को लेकर महिला स्टाफ ने पूछताछ की। साथ ही परीक्षा के बाद उनके अभिभावकों को केंद्र पर बुलाकर घर भेज दिया गया। मामले को लेकर चर्चा होती रही। चर्चा यह भी है कि दो युवक उनको परीक्षा केंद्र लेकर पहुंचे थे। दोनों उनको छोड़कर निकल गए।
ये भी पढ़ें: बोर्ड परीक्षा: यूपी के ये 17 जिले संवेदनशील घोषित.., नकल माफियाओं पर कसेगा शिकंजा