
सुभाष, लखनऊ: योगी आदित्यनाथ सरकार ने देर रात प्रदेश में IAS अफसरों के ताबड़तोड़ तबादले किए हैं। उत्तर प्रदेश में कुल 46 आईएएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं। रामपुर, सीतापुर, चित्रकूट, बस्ती समेत 10 जिलों के डीएम भी बदले गए हैं।
IAS कृतिका ज्योत्सना बनीं बस्ती डीएम
जानकारी के अनुसार, आईएएस कृतिका ज्योत्सना को बस्ती का नया डीएम बना दिया गया है। वाराणसी के सीडीओ हिमांशु नागपाल को वाराणसी का ही नगर आयुक्त बनाया गया है। वाराणसी एडीएम वंदिता श्रीवास्तव को अब कुशीनगर का सीडीओ बनाया गया है।
DM सीतापुर बने IAS राजा गणपति
मिर्जापुर के आयुक्त बाल कृष्ण त्रिपाठी को सचिवालय सामान्य प्रशासन के पद पर नियुक्त किया गया है। सीतापुर के जिलाधिकारी अभिषेक आनंद को विशेष सचिव आबकारी विभाग बनाया गया है। सिद्धार्थ नगर के डीएम राजा गणपति आर को जिलाधिकारी सीतापुर बना दिया गया है।
रामपुर डीएम बने IAS अजय द्विवेदी
कौशांबी और बलरामपुर के भी डीएम भी बदले गए हैं। दूसरी ओर राजेश कुमार को मिर्जापुर का नया मंडलायुक्त बनाया गया है। श्रावस्ती जिलाधिकारी अजय द्विवेदी को रामपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है। अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अश्विनी पांडेय को श्रावस्ती का डीएम नियुक्त किया गया है।
यहां पढ़ें पूरी तबादला सूची-




ये भी पढ़ें: BJP: बिहार चुनाव से निकलेगी यूपी की राह, मुख्यमंत्री की पीएम मोदी और शाह-नड्डा से मुलाकात..
BJP: बिहार चुनाव से निकलेगी यूपी की राह, मुख्यमंत्री की पीएम मोदी और शाह-नड्डा से मुलाकात..
UP: ‘मुस्लिम लड़की लाओ, नौकरी पाओ’ BJP पूर्व विधायक के बयान पर भड़की मायावती, कार्रवाई की मांग
गाजियाबाद: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, अस्पताल सामाजिक जिम्मेदारियों को भी दें प्राथमिकता
Lucknow: यूपी में अभी कुछ दिन बारिश का बना रहेगा मौसम-दिन का पारा और लुढ़केगा
शर्मनाक: इंदौर में महिला ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों से अकील ने की छेड़छाड़-गिरफ्तार
