Tuesday, April 23सही समय पर सच्ची खबर...

UP : देर रात 6 IPS समेत, 37 पुलिस अफसरों के तबादले, चित्रकूट-ललितपुर में भी..

ips transffer symbolice photo

समरनीति न्यूज, लखनऊ : यूपी के पुलिस महकमे में अफसरों के तबादलों का सिलसिला लगातार जारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने बीती गुरुवार देर रात 6 आईपीएस अधिकारियों समेत कुल 37 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं। देर रात जारी इस तबादला सूची में 6 आईपीएस के अलावा कुल 31 पीपीएस अफसर भी शामिल हैं। तबादले की सूची में जिन छह आईपीएएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं, उनमें बृजेश कुमार सिंह, संजय कुमार-2, कमलेश कुमार दीक्षित, उदय शंकर सिंह, प्रकाश स्वरूप पांडेय, के अलावा सुरेंद्र बहादुर के नाम हैं।

UP : 37 police officers transferred, including 6 IPS late night, also in Chitrakoot-Lalitpur

इन PPS के हैं तबादला सूची में नाम

इस क्रम में ललितपुर के एसपी/एएसपी बृजेश कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक रेलवे गोरखपुर के पद पर नियुक्त कर दिया गया है।

UP : 37 police officers transferred, including 6 IPS late night, also in Chitrakoot-Lalitpur
तबादला सूची।

इसी तरह संतकबीरनगर जिले के एसपी/एएसपी संजय कुमार-2 क्षेत्रीय अभिसूचना के एसपी के पद पर वाराणसी में नियुक्ति दी गई है। वहीं औरैया के एसपी/एएसपी को कमलेश कुमार दीक्षित को गोरखपुर जिले में एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना के पद पर भेज दिया गया है।

UP : 37 police officers transferred, including 6 IPS late night, also in Chitrakoot-Lalitpur
तबादला सूची।

वहीं चित्रकूट के एसपी/एएसपी प्रकाश स्वरूप पांडेय को भी लखनऊ में अपर कमिश्नर, वाणिज्यकर बना दिया गया है।

ये भी पढ़ें : UP: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजी राजधानी, पूर्व ब्लाक प्रमुख की हत्या, दो और घायल

इसी तरह मथुरा के एसपी/एएसपी उदय शंकर सिंह को 42वीं वाहिनी पीएसी का सेनानायक बना दिया गया है। वाराणसी के एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना सुरेंद्र बहादुर को लखनऊ पुलिस हेडक्वाटर से संबद्ध कर दिया गया है।