Saturday, June 29सही समय पर सच्ची खबर...

अंडर-12 : बांदा स्टेडियम स्वराज ने लिटिल मास्टर को 35 रनों से हराया

Under-12 Match in Banda Stadium

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा स्टेडियम में गुरुवार को अंडर-12 संडे लीग मैच खेला गया। इस मैच में स्टेडियम स्वराज ने लिटिल मास्टर को 35 रनों से हराया। संडे लीग मैच का उद्घाटन बांदा क्रिकेट संघ के अध्यक्ष चंद्रमौली भारद्वाज ने किया। इस दौरान उप क्रीड़ा अधिकारी शैलेंद्र कुशवाहा, फुटबॉल प्रशिक्षक अमित मंडल और क्रिकेट कोच शिवप्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

स्टेडियम स्वराज ने 145 रनों का बनाया स्कोर

टाॅस जीत कर स्टेडियम स्वराज ने निर्धारित 25 ओवरों में 145 रनो का स्कोर खड़ा किया। 146 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लिटिल मास्टर के खिलाड़ी 110 रनों में ऑल आउट हो गए। बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रशंसकों ने मैच का आनंद लिया।

ये भी पढ़ें : बांदा : नवागत DM नागेंद्र प्रताप ने लिया चार्ज, ये प्राथमिकाएं..  

ये भी पढ़ें : Breaking : बांदा के तिंदवारी में भीषण हादसा, दो बाइक सवार लोगों की मौत