Sunday, December 14सही समय पर सच्ची खबर...

शराब के ठेकों के अंदर-बाहर दो शव मिलने से हड़कंप, मिलावटी शराब से मौत की चर्चाएं-पोस्टमार्टम रिपोर्ट..

There was stir after two bodies were found inside and outside liquor shops
ठेके पर निरीक्षण करतीं आबकारी निरीक्षक।

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा शहर में पीली कोठी इलाके में शराब के ठेकों के अंदर-बाहर दो शव मिलने से हड़कंप मच गया। चर्चा है कि दोनों की मौत शराब पीने से हुई। वहीं ठेके के लोग शराब पीने की बात से इंकार कर रहे हैं। मामले की सच्चाई शवों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही सामने आएगी। आबकारी निरीक्षक ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतकों की पहचान कराई जा रही है।

शहर के पीलीकोठी इलाके का मामला

There was stir after two bodies were found inside and outside liquor shops

रविवार दोपहर शहर की पीलीकोठी कॉलोनी स्थित देशी शराब के ठेका नंबर-1 और ठेका नंबर-2 के अंदर और बाहर दो बुजुर्गों के शव मिले।

ये भी पढ़ें: महोबा में बड़ा हादसा, डंपर-कार की टक्कर में दंपती और बहू की मौत-बेटा रेफर

एक की उम्र लगभग 60 और दूसरे की लगभग 65 साल होने का अनुमान लगाया जा रहा है। दोनों ने शराब पी थी या नहीं, इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही चलेगा। लेकिन इलाके में चर्चा यही है कि शराब पीने से ही मौत हुई है। दोनों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

आबकारी निरीक्षक ने कही यह बात

उधर, जानकारी मिलने पर आबकारी निरीक्षक अपर्णा द्विवेदी ठेका नंबर-2 पर पहुंचीं। सेल्समैन से जानकारी ली। साथ ही जांच की बात कही। ठेका संचालक को गंदगी मिलने पर फटकार भी लगाई। नगर कोतवाली के एसआई विजय कुशवाहा का कहना है कि मृतकों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। बताते चलें कि शहर में कई जगहों पर शराब बिक्री में धांधली के आरोप लगते रहे हैं।

बांदा में शहर से पास भूरेड़ी (सोना) और पथरी खदानों में खुलेआम अवैध खनन, सीमांकन के बाहर मशीनों से ढुलाई