समरनीति न्यूज, लखनऊ : उत्तर प्रदेश में तबादलों का सिलसिला जारी है। आज गुरुवार शाम एक आईपीएस अधिकारी और 7 पीपीएस यानी पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले हुए हैं। तबादलों के क्रम में प्रतीक्षारत रहे 2021 बैच के आईपीएस अधिकारी आयुष श्रीवास्तव को सहायक पुलिस अधीक्षक, जौनपुर के पद पर तैनात किया गया है।
सौरभ सिंह मेरठ से बांदा स्थानांतरित
वहीं पुलिस उपाधीक्षक सौरभ सिंह को मेरठ से बांदा स्थानांतरित किया गया है। इसी तरह सुल्तानपुर में तैनात शिवम मिश्रा को लखनऊ पुलिस मुख्यालय स्थांतरित कर दिया गया है। पुलिस मुख्यालय में तैनात रेखा बाजपेई को प्रशिक्षण निदेशालय स्थानांतरित किया गया है। इसी तरह यूपीपीसीएल प्रयागराज में तैनात योगेंद्र कृष्ण नारायन को हाथरस स्थानांतरित कर दिया है।
इन PPS के हुए तबादले
ये भी पढ़ें : यूपी में 29 IAS के बंपर तबादले, मेरठ-मुजफ्फरनगर-प्रयागराज समेत कई जिलों के डीएम बदले
ये भी पढ़ें : IPS_Transfer : झांसी-महोबा-संभल समेत 8 जिलों के SP बदले, 17 IPS के तबादले, पढ़े लिस्ट..