

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में दो अलग-अलग घटनाओं में दो बच्चों की मौत हो गई। इन घटनाओं से परिवारों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने दोनों ही शवों का पोस्टमार्टम कराया है। जानकारी के अनुसार खप्टिहाकला गांव के नई बस्ती के सुनील कोटार्य का बेटा मोनू (12) रविवार सुबह पड़ोसी महिला ममता (35) के साथ मिट्टी लेने गया था।
मिट्टी का टीला धंसने से दबा बालक, महिला की हालत गंभीर
बताते हैं कि टीला ढह जाने से दोनों मलबे में दब गए। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़कर वहां पहुंचे। किसी तरह ग्रामीणों ने मलबा हटाकर दोनों को बाहर निकाला।
ये भी पढ़ें: बांदा में कांग्रेस नेता का निधन-कांग्रेसियों में शोक की लहर
दोनों को परिवार के लोग बांदा मेडिकल कालेज लेकर पहुंचे। वहां मोनू की मौत हो गई। वहीं घायल महिला ममता का इलाज चल रहा है।
घर के बाहर खड़े बच्चे को ई-रिक्शा ने रौंदा, लोगों ने पकड़ा

एक अन्य घटना में बिसंडा थाना क्षेत्र के ओरन कस्बे के अंबेडकर नगर मोहल्ले में संजय द्विवेदी का 5 साल का बेटा ऋषभ आज सुबह घर के बाहर चबूतरे के नीचे खड़ा था। बताते हैं कि इसी दौरान वहां से गुजरे बालू लदे ई-रिक्शा ने बच्चे को टक्कर मारते हुए कुचल गिया।
ये भी पढ़ें: बांदा: खांईपार में पिता ने डांट दिया तो बेटे ने लगा ली फांसी
परिवार के लोग उसे अस्पताल ले गए। मगर वहां पहुंचने से पहले ही बच्चे की सांसें थम गईं। उधर, ई-रिक्शा चालक को लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। मृतक बच्चा दो भाइयों में छोटा था। घटना से बच्चे की मां शिखा का रो-रोकर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें: खौफनाक: लखनऊ में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप-पुलिस ने एनकाउंटर में दो को पकड़ा
Banda: अंडर-17 में बांदा स्टेडियम के ट्रेनीज आयुष सविता का चयन-गोरखपुर में मैच
Good News: बांदा स्टेडियम के दो क्रिकेट खिलाड़ियों का प्रदेशस्तरीय टीम में चयन
बांदा में मंत्री संजय निषाद ने मायावती की तारीफ में पढ़ें कसीदे..बसपा की रैली को बताया रैला
खौफनाक: लखनऊ में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप-पुलिस ने एनकाउंटर में दो को पकड़ा
