Wednesday, September 10सही समय पर सच्ची खबर...

जालौन में दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत-तीन घायल

Tragic accident in Jalaun five people of same family died, three injured

समरनीति न्यूज, उरई: उरई में झांसी-कानपुर हाइवे पर बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे में कार सवार एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक नवजात बच्ची और उसकी मां भी शामिल हैं। बताते हैं कि चालक को नींद आने से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर दूसरी लेन पर आ रहे ट्रक से जा टकराई। तीन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

चालक को नींद आने से हादसा

जानकारी के अनुसार, बहराइच के मोतीपुर थाना क्षेत्र के इकधरा के अंकित (35) और उनकी पत्नी संगीता, पुत्री सिद्धिका कार चालक ब्रजेश उसकी पत्नी प्रीति, बेटा अत्तु, मानवी और मंदा के साथ कार से बेंगलुरु जा रहे थे। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पास स्थित सोमई गिरथन के पास चालक ब्रजेश को झपकी आ गई।

ये भी पढ़ें: यूपी के बांदा में डाॅक्टर ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग, सुसाइड की यह वजह..

इसके बाद कार डिवाइडर पर चढ़कर दूसरी तरफ से आ रहे ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार बृजेश, प्रीति, संगीता, सिद्दीका, अत्तु ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

झांसी मेडिकल कालेज में 3 भर्ती

वहीं घायल अंकित, मानवी और मंदा को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया है। ट्रक चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ने क्रेन से कार और ट्रक को हटवाया। इसके बाद यातायात चालू हो सका। बताते हैं कि हादसे के बाद कार सवार उसमें बुरी तरह से फंस गए थे।

ये भी पढ़ें: कानपुर में बड़ी घटना, आग में जूता कारोबारी, पत्नी और 3 बेटियों समेत 5 लोगों की जलकर मौत

Banda: डाॅक्टर ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग, सुसाइड की यह वजह..