Saturday, September 13सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी के हापुड़ में दर्दनाक हादसा, पिता और चार बच्चों समेत पांच की मौत से कोहराम

Tragic accident in Hapur UP, chaos due to death of five people including father and four children

समरनीति न्यूज, लखनऊ: पश्चिमी यूपी के हापुड़ में बीती रात एक भीषण हादसे में पिता और बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। यह हादसा हापुड़ के हाफिजपुर थाना क्षेत्र में एनएच-334 पर बुधवार रात लगभग साढ़े 10 बजे के आसपास हुआ। बताते हैं कि गलत साइड जा रहे कैंटर ने बाइक सवार दानिश (35), उसकी बेटी मायरा (8), सुमायरा (6), दानिश का भतीजा समर (8), पड़ोसी वकील का इकलौता बेटा माहिम (12) को टक्कर मारते हुए रौंद दिया।

पिकनिक मनाकर लौट रहे थे सभी

हादसे में इन पांचों लोगों की मौत हो गई। गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद 4 शव मोहल्ला मजीदपुरा व माहिम का शव रफीकनगर पहुंचाए गए। शवों के पहुंचते ही मोहल्लों में शोक की लहर दौड़ गई। परिजन बेसुध हो गए। मोहल्ले के लोगों की आंखें भी नम थीं।

पत्नी दूसरी स्कूटी पर थी सवार

बताते हैं कि बुधवार दोपहर रफीकनगर निवासी दानिश अपनी पत्नी रेशमा, दो बेटी मायरा, सुमायरा, पड़ोसी वकील के बेटे माहिम, बेटी इंशा, सरताज के बेटे समर और तनवीर और बच्चों के साथ मुर्शदपुर स्थित स्वीमिंग पूल में पिकनिक मनाने गए थे।

ये भी पढ़ें: UP: फाॅरेस्ट क्लब में यूट्यूबर लड़की से दुष्कर्म, रील बनाने साथ गए ब्लाॅगर ने की दरिंदगी

वहां घंटों मौजमस्ती के बाद वापस लौट रहे थे। चार बच्चे और दानिश एक बाइक पर थे। सभी की हादसे में जान चली गई। वहीं पत्नी रेशमा पड़ोसी तनवीर के साथ दूसरी स्कूटी पर सवार थीं। अब परिवार में केवल वही बची हैं।

ये भी पढ़ें: फेमस स्कूल की महिला टीचर अरेस्ट-छात्र का फाइव स्टार होटल ले जाकर यौन शोषण करने का आरोप 

UP: प्रेमी संग होटल में पकड़ी गई पत्नी ने पति-पुलिस को देखा तो छत से लगा दी छलांग, फरार

UP: फाॅरेस्ट क्लब में यूट्यूबर लड़की से दुष्कर्म, रील बनाने साथ गए ब्लाॅगर ने की दरिंदगी

फेमस स्कूल की महिला टीचर अरेस्ट-छात्र का फाइव स्टार होटल ले जाकर यौन शोषण करने का आरोप

Double Murder: इसलिए सास-ससुर की हत्या कर भाग रहा था जगदीप, पत्नी ने बताई पूरी बात

प्रेमिका की सहेली ने शारीरिक संबंध न बनाने पर प्रेमी का प्रावेट पार्ट काटा, कानपुर में हैरान करने वाली घटना..

सोनम बेवफा है! यूपी से इंदौर-मेघायल तक हल्ला-पति की हत्या में सोनम, प्रेमी समेत 4 गिरफ्तार