

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा के बिसंडा थाना क्षेत्र में आज गुरुवार दोपहर भीषण हादसा हो गया। दो बाइकों की तेज रफ्तार में पिता और बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। बताते हैं कि टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों गाड़ियों की परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद तीनों के शव देख लोगों की रुह कांप गई।
बिसंडा-ओरन मार्ग पर आमने-सामने टकराईं बाइकें

जानकारी के अनुसार, बांदा के बिसंडा थाना क्षेत्र में कस्बा निवासी शिवसागर (33) और उनके पिता केदार (58) बाइक से ओरन कस्बा जा रहे थे। वहीं एक अन्य युवक ओमप्रकाश (22) पुत्र गणेश प्रसाद बाइक से अपने दोस्त से मिलने निकले थे।
बाइकों से उछलकर दूर गिरे तीनों, बुरी तरह घायल
बताते हैं कि बिसंडा-ओरन रोड पर दोनों बाइकों की तेज रफ्तार में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि तीनों ही बाइक सवार उछलकर दूर गिरे।
ये भी पढ़ें: बांदा में दिनदहाड़े हिस्ट्रीशीटर की हत्या, दीवारी नृत्य की हलचल के बीच मारी गोली
उनके सिर और चेहरे बुरी तरह से चुटहिल हो गए। शरीर की हड्डियां कई जगह से टूट गईं। मृतक शिवसागर के मामा चुनकावन राम का कहना है कि दोनों पिता-पुत्र ओरन जा रहे थे।

रास्ते में कुर्राही ढाल के पास हादसा हो गया। मामले में बबेरू पुलिस क्षेत्राधिकारी सौरभ सिंह का कहना है कि बिसंडा क्षेत्रांतर्गत बाघानगर के पास दो मोटर साइकिल आमने-सामने टकराई हैं। तीन लोगों की मौत हो गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
ये भी पढ़ें: Hamirpur: बांदा के मामा-भांजे की कानपुर-सागर हाइवे पर हादसे में मौत-एक कानपुर रेफर
झांसी: निषाद पार्टी की नेता नीलू की मौत से बढ़ा सियासी तापमान, जिलाध्यक्ष पति पर गंभीर आरोप
Hamirpur: बांदा के मामा-भांजे की कानपुर-सागर हाइवे पर हादसे में मौत-एक कानपुर रेफर
बरेली: एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग-गैंगस्टर गोल्डी बरार ने ली जिम्मेदारी
41 साल की एक्ट्रेस सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में पकड़ी गई, यह है पूरा मामला..
बांदा में दिनदहाड़े हिस्ट्रीशीटर की हत्या, दीवारी नृत्य की हलचल के बीच मारी गोली
यूपी में रेल हादसा, इस रूट पर वंदे भारत और शताब्दी समेत कई ट्रेनें रद्द..
