Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में सड़क हादसों में 2 भाइयों समेत 3 की मौत से परिवारों में कोहराम

Three including two brothers died in road accidents in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में बीते 24 घंटों में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में दो फुफेरे भाइयों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। परिवारों में कोहराम मच गया। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार नरैनी कोतवाली क्षेत्र के रिसौरा गांव के मजरा पाड़ादेव के रहने वाले गोपाल (32) फुफेरे भाई रज्जू (29) के साथ बाइक से पाड़ादेव जा रहे थे।

बाइक को वाहन ने मारी टक्कर

बताते हैं कि रास्ते में रिसौरा गांव के पास सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। वाहन लेकर चालक भाग निकला। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। वहां डाक्टरों ने दोनों को

मृतकों में एक इकलौता बेटा भी

मृत घोषित कर दिया। बताते हैं कि मृतक गोपाल दो भाइयों में छोटे थे। वहीं रज्जू अपने पिता की

ये भी पढ़ें: बांदा: सिमौनीधाम के संत अवधूत महाराज के निधन से शिष्यों में शोक, 13 से भंडारा-मेला

इकलौती संतान थे। कोतवाली प्रभारी रामकिशोर सिंह का कहना है कि वाहन चालक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

निभौर के पास दूसरा हादसा

उधर, एक अन्य हादसे में कोतवाली क्षेत्र के निभौर गांव के 42 वर्षीय धनंजय सिंह बीती रात खेत की सिंचाई करके पैदल ही घर लौट रहे थे। बताते हैं उन्हें एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया। बताते हैं कि मृतक तीन भाइयों में छोटे थे। वह अविवाहित थे।

ये भी पढ़ें: UP : कार में सेक्स रैकेट, एक युवती के साथ 6 युवक आपत्तिजनक हाल में मिले, पुलिस भी हैरान