Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

हादसे में बाइक सवार 3 दोस्तों की मौत, नैमिषारण्य में विसर्जन से लौटते वक्त..

road accident
प्रत्कात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, हरदोईः जिले में शनिवार को हुए एक दर्दनाक हादसे में तीन दोस्‍तों की मौत हो गई। तीनों गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने के बाद बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी। गंभीर हालत में लखनऊ ले जाते वक्त तीनों ने दम तोड़ दिया। आज जिले के कस्बा संडीला के मोहल्ला इमलिहाबाद के रहने वाले कुछ लोग सीतापुर जिले के नैमिषारण्य गणेश प्रतिमा विसर्जन करने गए थे।

अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर  

ये सभी विसर्जन कर पिकअप गाड़ी से वापस लौट रहे थे। उनके साथ-साथ बाइक सवार तीन दोस्‍त चौहान (20) पुत्र राम आसरे, करन (18) पुत्र सुरेंद्र, उमेश (19) पुत्र राजू भी चल रहे थे। इसी दौरान बेनीगंज रोड पर ग्राम जामू के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी। राहगीरों से सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें सीएचसी पहुंचाया। वहां से लखनऊ रेफर कर दिया गया। रास्ते में मलिहाबाद के पास तीनों ने दम तोड़ दिया। वहीं, कोतवाल जगदीश प्रसाद ने बताया है कि परिजन तीनों को लखनऊ ले गए थे, इसलिए वहीं पोस्टमार्टम हो रहा है।

ये भी पढ़ेंः कानपुर में दिनदहाड़े भाजपा नेता समेत दो लोगों की गोलियों से भूनकर हत्या