Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

प्रधानमंत्री मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल होंगे ये चेहरे..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

समरनीति न्यूज, डेस्कः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंत्रिमंडल में किन चेहरों को शामिल किया गया है उसकी तस्वीर साफ हो रही है। शाम को मोदी समेत उनके मंत्री शपथ लेंगे। इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। भव्य आयोजन पर सभी की नजरें टिकी हुईं हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के कैबिनेट में पीयूष गोयल, रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावेड़कर, सदानंद गौड़ा, जी किशन रेड्डी, हरसिमरत कौर, मुख्तार अब्बास नकवी, नितिन गडकरी, किशनपाल गुर्जर, थावरचंद गहलोत, राव इंद्रजीत सिंह और रामदास अठावले शामिल होंगे।

इनसे पीएम मोदी करेंगे मुलाकात  

इन चेहरों के अलावा जिन्हें प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के लिए फोन गया है। उनमें उनमें अर्जुन मेघवाल, दमोह से भाजपा सांसद प्रहलाद पटेल, निर्मला सीतारमण, बाबुल सुप्रियो, स्मृति ईरानी, किरण रिजिजू और कैलाश चौधरी शामिल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ लेने से पहले इनसे अपने आवास पर मुलाकात करने वाले हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को मंत्रियों के नामों पर फाइनल चर्चा करने के लिए 90 मिनट पीएम मोदी से मुलाकात की। बताते हैं कि इसके साथ ही फाइनल लिस्ट पर मुहर लग गई है।

ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी संग ट्विटर पर पूरी बीजेपी बनी चौकीदार.. 

ये भी पढ़ेंः ‘सिर मुड़ाते ओले पड़े,’ वाले हालात से गुजर रहे ओम प्रकाश राजभर, हाल ही में तोड़ा था बीजेपी से रिश्ता..