Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा स्पोर्ट्स स्टेडियम में शोहदों से महिला खिलाड़ी हुईं परेशान-पुलिस से शिकायत

terror-of-hooligans-in-banda-sports-stadium-

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा के स्पोर्ट्स स्डेटियम में शोहदों का आतंक बढ़ता जा रहा है। सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम न होने के कारण इनकी स्टेडियम में संख्या बढ़ती जा रही है। इतना ही नहीं अब महिला खिलाड़ियों को घूरना, उनके वीडियो बनाना और फोटो खींचने की शिकायतें भी सामने आने लगी हैं। कबड्डी सीखने आने वाली महिला खिलाड़ी काफी परेशान हैं। कुछ महिला खिलाड़ियों ने लिखित शिकायत की है।

महिला कबड्डी खिलाड़ियों ने कहा, कभी फोटो खींचते-कभी बनाते वीडियो

कबड्डी की महिला खिलाड़ियों की शिकायत सिविल लाइन पुलिस चौकी तक पहुंची है। मगर पुलिस शायद इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। यही वजह है कि गुरुवार को दो कांस्टेबल खिलाड़ियों से पूछताछ कर वापस लौट गए। पुलिस ने अबतक कोई सख्त कार्रवाई नहीं की है। इससे शोहदों का दुस्साहस और बढ़ेगा।

एक शोहदे का नाम भी आया सामने, मगर अबतक कोई ठोस कार्रवाई नहीं

बताते हैं कि शिकायत में महिला खिलाड़ियों ने एक शोहदे का नाम भी दिया है, जो स्टेडियम में बेवजह आकर बैठता है। अपने साथियों के साथ महिला खिलाड़ियों को घूरता रहता है। उनके वीडियो बनाकर फोटो खींचता है। खेल स्टेडियम में सुरक्षा बड़ी समस्या बनी हुई है। दो होमगार्ड की ड्यूटी के अलावा कोई व्यवस्था नहीं है। पुलिस को चाहिए की शाम के समय स्टेडियम में बैठे शोहदों और आवारा किस्म के शरारती तत्वों पर कार्रवाई करे। मगर ऐसा नहीं हो रहा है।

ये भी पढ़ें: झांसी: स्कूल में कबड्डी खेलते-खेलते बच्चे की अचानक गिरकर मौत

Banda: घर में घुसकर युवती से छेड़छाड़-शादी न होने की धमकी भी-FIR..

बांदा में DM जे.रीभा ने डाॅक्टर के खिलाफ कार्रवाई के दिए निर्देश, पढ़ें पूरा मामला

बांदा के मर्दननाका में युवक सोनू ने फांसी लगाकर दी जान-परिजनों में कोहराम

झांसी: स्कूल में कबड्डी खेलते-खेलते बच्चे की अचानक गिरकर मौत

Banda: प्रमुख सचिव ने अधिकारियों के साथ किया संवाद एवं परिचर्चा, मांगे ये सुझाव..

बांदा SP की अपील: चोरी और ड्रोन से जुड़ीं अफवाहों से बचें लोग-शरारती तत्वों पर होगी कार्रवाई