
सीतापुर: पुलिस की पिटाई से दुकानदार की मौत-मुकदमा, अखिलेश यादव ने उठाए सवाल
समरनीति न्यूज, सीतापुर: राजधानी लखनऊ से सटे सीतापुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव के पास अपनी छोटी सी दुकान में सो रहे युवक को चौकी इंचार्ज ने रात में बेरहमी से पीटा। पिटाई से युवक की हालत बिगड़ गई और उसने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। गुस्साए परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मानपुर मार्ग पर जाम लगा दिया।
पीड़ित का वीडियो वायरल होने हरकत में आई पुलिस
मामले में पीड़ित का वीडियो वायरल होने पर एसपी अंकुर अग्रवाल ने दरोगा और सिपाही के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। उधर, सपा मुखिया अखिलेश यादव ने घटना को लेकर एक्स एकाउंट पर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।
यह पूरा मामला-प्रकरण को पहले दबाती रही पुलिस
बताते हैं कि सीतापुर के सिंधौली कोतवाली क्षेत्र के भंडिया चौकी इंचार्ज मणिकांत श्रीवास्तव मंगलवार रात गश्त पर थे। उन्होंने दुकान के बाहर सो ...