
बांदा : प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से बना रपटा पहली बारिश में धराशाई
समरनीति न्यूज, बांदा : प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत बीते वर्ष बांदा में बना एक रपटा इस साल की पहली बारिश में ही धराशाई हो गया। इससे क्षेत्र के करीब दर्जनभर गांवों के मजरों का आवागमन बाधित हो रहा है। रपटे का टूटना विकास कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहा है। सपा नेताओं ने डीएम नगेंद्र प्रताप को ज्ञापन देकर इसे दोबारा बनवाने की मांग की है।
सपा नेताओं ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
सपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन कुशवाहा ने बताया कि डीएम को ज्ञापन दिया है। कहा है कि जसपुरा-गौरिकला-अमारा-बरेहटा से सेमरन डेरा तक पीएम सड़क योजना के तहत 2023-24 में संपर्क मार्ग बना था। इसमें ग्राम बरहेटा और ग्राम शिवरामपुर के बीच धोवर नाले पर रपटा भी बनाया गया था। अब पहली बारिश में ही यह रपटा टूटा पड़ा है।
ये भी पढ़ें : बांदा : काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह में मंत्री रामकेश निषाद ने किया शहीदों को नम...