
Ayodhya : सीएम योगी बोले, बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार, लेकिन सबके मुंह सिले..
समरनीति न्यूज, लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अयोध्या के मिल्कीपुर से विपक्षी पार्टियों को निशाने पर लिया। सीएम योगी ने कहा कि आज बांग्लादेश में हिंदुओं पर बड़ा अत्याचार हो रहा है। यहां सभी विपक्षी पार्टियों के मुंह सिले हुए हैं। कोई कुछ बोल नहीं रहा।
कहा, हिंदुओं की रक्षा हमारी जिम्मेदारी
उन्होंने कहा कि हिंदुओं की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है। सीएम योगी ने कहा कि विपक्षी पार्टियां हिंदुओं पर अत्याचार पर इसलिए नहीं बोल रहे, क्योंकि उन्हें पता है कि इससे उनका वोट बैंक खिसक जाएगा। सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में प्रभु श्री राम का मंदिर बनने से पूरी दुनिया में रामनगरी को अलग पहचान मिली है। दुनियाभर से रामभक्त दर्शन करने यहां पहुंच रहे हैं। यहां इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन गया है। विश्व में अयोध्या की अलग पहचान बन गई है।
ये भी पढ़ें : CMYogi ने किया काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी सम...