
संभल में बड़ा हादसा, दूल्हे समेत 8 की मौत-मातम में बदलीं शादी की खुशियां
समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के संभल में बीती शाम एक बड़ा हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर जनता इंटर कॉलेज की दीवार से जा टकराई। इस हादसे में बोलेरो सवार दूल्हे समेत 8 लोगों की मौत हो गई। गाड़ी में कुल 10 लोग सवार थे। दो लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताते हैं कि घर से बरात रवाना होने के सिर्फ 10 मिनट बाद ही यह दर्दनाक हादसा हो गया।
जुनावाई क्षेत्र के हरगोविंदपुर से जुड़ा मामला
जानकारी के अनुसार, थाना जुनावई क्षेत्र के गांव हरगोविंदपुर में शुक्रवार सुबह तक शादी की तैयारियां चल रहीं थीं। शाम होते-होते मातम सा पसर गया। गांव के सुखराम के 19 वर्षीय बेटे सूरज की शादी बदायूं के बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव सिरासौल में तय हुई थी।
ये भी पढ़ें: यूपी के हापुड़ में दर्दनाक हादसा, पिता और चार बच्चों समेत पांच की मौत से कोहराम
शाम करीब 7...