Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: संभल पुलिस

UP: महिला के सिर पर थूकने वाले हेयर ड्रेसर जावेद हबीब और उसके बेटे के काले कारनामे..20 मुकदमें

UP: महिला के सिर पर थूकने वाले हेयर ड्रेसर जावेद हबीब और उसके बेटे के काले कारनामे..20 मुकदमें

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, भारत, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊ: मुजफ्फरनगर में महिला के सिर पर थूकने वाले विवादित हेयर ड्रेसर जावेद हबीब के काले कारनामे सामने आए हैं। दर्जनों ने लोगों ने ठगी के आरोप लगाते हुए मुकदमें दर्ज कराए हैं। संभल जिले में जावेद और उसके बेटे तथा सहयोगी के खिलाफ 20 मुकदमें अबतक दर्ज हो चुके हैं। पुलिस भी इतने बड़े पैमाने पर शिकायतों से हैरान हैं। आरोप है कि जावेद ने निवेश के नाम पर लोगों को करोड़ों का चूना लगाया है। काम से ज्यादा बेहूदी हरकतों के लिए चर्चित है जावेद दरअसल, आरोप हैं कि जावेद हबीब और उसके बेटे औनस ने सहयोगी के साथ मिलकर संभल व आसपास के लोगों को निवेश के नाम पर ठगा। उनसे करोड़ों रुपए लिए। बताते चलें कि मुजफ्फरनगर में महिला के सिर पर थूकने जैसी बेहूदी हरकतों के लिए चर्चित जावेद के खिलाफ पुलिस जांच में जुट गई है। निवेश के नाम पर लगाया लोगों को करोड़ों का चूना पीड़ितों ने अबतक 20 लोग मुकदमें...
CO अनुज चौधरी का प्रमोशन-ASP बने, संभल में एक बयान से पाई थीं सुर्खियां

CO अनुज चौधरी का प्रमोशन-ASP बने, संभल में एक बयान से पाई थीं सुर्खियां

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, भारत, मुरादाबाद, लखनऊ
आशा सिंह, लखनऊ: संभल के चंदौसी सर्किल में तैनात सीओ अनुज चौधरी को प्रमोशन मिल गया है। सरकार ने उन्हें अब अपर पुलिस अधीक्षक बना दिया है। वह 2012 में स्पोर्ट्स कोटे से पीपीएस अधिकारी बने थे। इसके बाद संभल में 'होली साल में एक बार, जुमा 52 बार' बयान से वह सुर्खियों में आए थे। 'होली साल में एक बार, जुमा 52 बार' बयान से आए थे सुर्खियों में.. प्रमोशन का आदेश जारी होते ही अधिकारियों व अधिनस्थों ने उन्हें बधाईयां दीं। SP केके विश्नोई और ASP राजेश कुमार श्रीवास्तव ने उन्हें अशोक स्तंभ लगाते हुए प्रमोशन की बधाई दी। बताते चलें कि संभल हिंसा के दौरान त्वरित कार्रवाई को लेकर अनुज चौधरी चर्चा में रहे थे। साथ ही किष्किंधा रथयात्रा के दौरान हाथ में गदा लेकर उनकी फोटो भी खूब वायरल हुई थी। इस फोटो से भी वह काफी चर्चा में आए थे। ये भी पढ़ें: UP: जेलर समेत 4 जेलकर्मी सस्पेंड, हत्यारोपी के फरार होने प...
गालीबाज लड़कियां: महक-परी गिरफ्तार-अश्लील इशारे-गंदी गालियां, 4 लाख फालोवर्स और 25 हजार कमाई

गालीबाज लड़कियां: महक-परी गिरफ्तार-अश्लील इशारे-गंदी गालियां, 4 लाख फालोवर्स और 25 हजार कमाई

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, भारत, मुरादाबाद, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊ: Mahak Pari News: पैसे और फालोअर के लालच में अब लड़कियां भी मर्यादा तोड़ने में पीछे नहीं हैं। यूपी के संभल जिले में पुलिस ने शहबाजपुर कलां गांव की रहने वाली मेहरूल निशा उर्फ परी और उसकी बहन महक, हिना और जर्रार आलम को गिरफ्तार किया। दोनों सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर अश्लील इशारे-गंदी गालियों से भरे भद्दे कंटेंट वाले वीडियो डाला करती थीं। गालियां और कंटेंट इतने अश्लील होते थे कि उन्हें सुनकर अच्छे-अच्छे शर्मा जाएं। फूहड़-भद्दे कंटेंट से बढ़ाए फाॅलोवर्स दोनों के 4 लाख फाॅलोवर्स हैं और लगभग महीने की 25 हजार रुपए कमाई। दोनों ने पुलिस को बताया कि इससे पहले वे दोनों चांदी का वर्क तैयार करने का काम किया करती थीं। दोनों के पिता परचून की दुकान करते हैं। गांव के लोगों का कहना है कि उनके कारनामों से गांव का नाम खराब हो गया है। दोनों लड़कियों के दो छोटे भाई...
Sambhal: संभल की शाही मस्जिद का नाम बदला, अब जामा की जगह जुमा मस्जिद..

Sambhal: संभल की शाही मस्जिद का नाम बदला, अब जामा की जगह जुमा मस्जिद..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, भारत, मुरादाबाद, लखनऊ
समरनीति न्यूज, बांदा: संभल में ऐतिहासिक शाही जामा मस्जिद को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) ने अब संभल मस्जिद (संरक्षित स्मारक) का नाम बदल दिया है। अब यह मस्जिद "जुमा मस्जिद" के नाम से पहचानी जाएगी। इसके लिए नीले रंग का नया बोर्ड तैयार हुआ है। एएसआई ने तैयार कराया नया बोर्ड सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एएसआई टीम जल्द ही मस्जिद के बाहर नए नाम वाला नया बोर्ड लगाएगी। इस बोर्ड पर लिखा, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण संरक्षित स्मारक, जुमा मस्जिद, संभल। फिलहाल यह बोर्ड वर्तमान में मस्जिद के पास बनी पुलिस चौकी में रखवाया गया है। बताते हैं कि नए बोर्ड से स्मारक की ऐतिहासिक पहचान स्पष्ट होगी। नीले रंग के बोर्ड से स्पष्ट होगा कि यह इमारत संरक्षित धरोहर है। ये भी पढ़ें: अमरोहा : ‘हवेली’ में आब्जर्वर की कढ़ाई पनीर में निकली हड्डी, मची खलबली-होटल सील य...
संभल में इंटरनेट बहाल, शांतिपूर्ण ढंग से हुई नमाज, सब्जियां खरीदने भी निकले लोग

संभल में इंटरनेट बहाल, शांतिपूर्ण ढंग से हुई नमाज, सब्जियां खरीदने भी निकले लोग

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, मुरादाबाद, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊ: संभल में आज शुक्रवार को जामा मस्जिद समेत पूरे जिले में नमाज शांतिपूर्ण ढंग से हुई। शाम को सब्जी की दुकानों पर लोग भी दिखाई दिए। मुरादाबाद मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह का कहना है कि जिले में हालात सामान्य हैं और प्रशासन लगातार लोगों में विश्वास कायम करने की कोशिश कर रहा है। स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। अधिकारी रख रहे स्थिति पर पूरी नजर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि राज्य सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखने को प्रतिबद्ध है। उधर, प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर रख रहा है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। ये भी पढ़ें: संभल में आगजनी-पथराव, 3 लोगों की मौत-20 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल-कई वाहन फूंके ड्रोन कैमरों से भी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। हिंसा के बाद इंटरनेट सेवाएं शुक्रवार शाम 4 बजे करीब बहाल कर...
UP : तीन सगे भाइयों ने लगाई फांसी, दो की मौत-तीसरे की हालत गंभीर

UP : तीन सगे भाइयों ने लगाई फांसी, दो की मौत-तीसरे की हालत गंभीर

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, भारत, मुरादाबाद, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊ : यूपी के संभल जिले में तीन सगे भाइयों ने फांसी लगा ली। इनमें से दो की मौत हो गई। वहीं तीसरे को परिवार के लोगों ने बचा लिया। हालांकि, उसकी भी हालत इलाज के दौरान चिंताजनक है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार संभल के धनारी क्षेत्र के दो भाइयों ने फांसी लगा ली। तीसरे को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने भी फांसी लगा ली। पारिवारिक विवाद में घटना, परिवार में कोहराम  बताते हैं कि धनारी में रहने वाले 3 भाइयों में मुनीश (25) हरियाणा में नौकरी करते थे। वहीं दो भाई बृजेश (19) और पान सिंह (22) गांव में ही रहककर खेतीबाड़ी का काम देखते हैं। ये भी पढ़ें : UP New DGP : यूपी पुलिस के नए DGP होंगे प्रशांत कुमार, 1 जनवरी को संभालेंगे पद बताया जा रहा है कि गुरुवार देर शाम पिता विजय सिंह ने पत्नी को किसी बात पर डांट दिया। गाली-गलौज सुनकर सबसे छोटे बेटे बृजेश ने...
यूपी में दर्दनाक हादसा, 3 भाइयों को अज्ञात वाहन ने रौंदा, तीनों की मौके पर मौत

यूपी में दर्दनाक हादसा, 3 भाइयों को अज्ञात वाहन ने रौंदा, तीनों की मौके पर मौत

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, भारत, मुरादाबाद
समरनीति न्यूज, मुरादाबाद : यूपी के संभल स्थित कैलादेवी थाना क्षेत्र में संभल-गवां रोड पर रविवार शाम करीब 7 बजे दर्दनाक हादसा हो गया। एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार 3 भाइयों को रौंद दिया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिवार के लोगों ने जाम भी लगाया। हालांकि, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया। तीनों बाइक से खेत से लौट रहे थे घर जानकारी के अनुसार संभल जिले के कैलादेवी थाना क्षेत्र के गांव नारंगपुर के रहने वाले भोले के बेटे सगे भाई भूरे (42), हरकेश (40) और उनके तहेरे भाई कल्याण (48) को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। तीनों बाइक से संभल-गवां मार्ग https://samarneetinews.com/assembly-election-result-bjps-storm-in-mp-rajasthan-congress-ahead-again-in-chhattisgarh/ पर जा रहे थे। तीनों की मौके पर ही मौत ह...