Friday, December 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: संत रविदास_जयंती

कांग्रेसी बोले, ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ की राह पर राहुल गांधी

कांग्रेसी बोले, ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ की राह पर राहुल गांधी

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : जिला कांग्रेस कार्यालय बांदा में आज कांग्रेसियों ने संत रविदास जयंती मनाई। उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार लालू दुबे ने संत रवि दास को प्रणाम कर उनकी कहावत "मन चंगा तो कठौती मे गंगा" कही। उन्होंने कहा कि सैंकड़ों वर्ष पहले हमारे संत रवि दास ने प्रेम की बात कहकर एक नई राह बनाई थी। मवईबुजुर्ग में भी हुआ आयोजन उसी राह पर चलकर हमारे नेता राहुल गांधी ने नफरत छोड़ो भारत जोड़ो की बात कही है। कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं ने संत रविवास के विचारों पर चिंतन किया। इस मौके पर बीलाल, पप्पू, डा केपी सेन, अशोक वर्धन, हरिश्चंद बाजपेई, आकाश दीक्षित, मो इस्लाम, अमन बाजपेई, इरफान खान, राजेश गुप्ता, पप्पी चौरसिया, केशवपाल, रम्मू वर्मा, छेदी लाल धुरिया, नाथू राम सेन, शिवबली सिह, सब्बीर सौदागर, रफत खान, वीरेंद्र धुरिया आदि मौजूद रहे। ये भ...