
UP School News : यूपी में भीषण ठंड का कहर, विभिन्न जिलों के स्कूल दो दिन के लिए बंद
आशा सिंह, लखनऊ : भीषण ठंड और कोहरे से जन-जीवन थम सा गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने ठंड के कहर को देखते हुए गुरुवार और शुक्रवार को विभिन्न शहरों के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है। इतना ही नहीं घने कोहरे की वजह से कक्षाओं का समय भी बदल दिया गया है।
विभिन्न जिलों में कक्षाओं का समय भी बदला
अधिकारिक जानकारी के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी को दिए आदेशों में कहा गया है कि गाजियाबाद में कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों का समय बदलकर सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे होगा। वहीं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश में अलीगढ़ में कक्षा 1 से 12 तक के सभी बोर्डों के स्कूल गुरुवार और शुक्रवार को बंद रखे जाएंगे। इनमें अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय भी शामिल रहेगा।
https://samarneetinews.com/fir-against-5-including-nayabtehsildar-who-turned-ashish-into-yusuf-by-conversion/
इसी क्रम में मथुरा में स्कूलों में...