Friday, December 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: मुस्लिम लड़की

UP: नूरजहां ने अपनाया सनातन.. 3 तलाक ने छीना सुख-चैन.. अब धर्मपाल संग नया जीवन..

UP: नूरजहां ने अपनाया सनातन.. 3 तलाक ने छीना सुख-चैन.. अब धर्मपाल संग नया जीवन..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, भारत, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक और मुस्लिम महिला ने सनातन धर्म अपनाया है। धर्मपाल संग सात फेरे लेकर नूरजहां अब पूनम बन गईं हैं। बरेली के सुभाषनगर स्थित अगस्त्य मुनि आश्रम में पंडित केके शंखधार ने दोनों के विवाह की रस्में पूरी कराईं। दरअसल, तीन तलाक के बाद इस मुस्लिम लड़की का जीवन बर्बाद हो चुका था। ऐसे में धर्मपाल ने हाथ थामा। अब दोनों ने नया जीवन शुरू किया है। पहले पति ने 3 तलाक देकर कर दिया था जीवन बर्बाद दरअसल, नूरजहां तीन तलाक से पीड़ित थीं। उनकी जिंदगी बर्बाद हो चुकी थी। ऐसे में धर्मपाल उनकी जिंदगी में आए। इसके बाद नूरजहां ने नई जिंदगी शुरू करने का फैसला लिया। पूनम (पहले नूरजहां) मूलरूप से लखीमपुर खीरी की रहने वाली हैं। बोलीं, सनातन में महिलाओं को मिलता है पूरा सम्मान वहीं उनके पति बरेली के शाही इलाके में रहते हैं। महिला का कहना है कि उनके पति ने तीन तलाक देकर घर से न...
मुस्लिम लड़कियों को तीन तलाक से बचना है तो हिंदू लड़कों से करें शादी, हिंदू धर्म अपनाएं- साध्वी प्राची

मुस्लिम लड़कियों को तीन तलाक से बचना है तो हिंदू लड़कों से करें शादी, हिंदू धर्म अपनाएं- साध्वी प्राची

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश
समरनीति न्यूज, मथुराः आज यहां अपने एक दिवसीय दौरे पर पहुंचीं साध्वी प्राची ने एक बार फिर विवादित बयान दे डाला। साध्वी तीन तलाक से लेकर राम मंदिर के मुद्दे पर बेबाकी से बोलीं। यहां बांके बिहारी के दर्शन करने के बाद साध्वी ने पत्रकारों से बात की। कहा कि अयोध्या में राम मंदिर जरूर बनेगा और वह तारीख 2019 में आएगी। कहा कि राम मंदिर हिंदुओं की आस्था का मुद्दा है इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। साथ ही यह भी कहा कि कोर्ट के आदेश का वे लोग सम्मान करेंगे। ये भी पढ़ेंः बुंदेलखंडः जान जोखिम मेें डालकर शिक्षा का ककहरा सीख रहे नौनिहाल विवादित बयान के लिए पहचान रखने वालीं साध्वी प्राची ने कहा कि तीन तलाक और हलाला को लेकर उनकी मुस्लिम महिलाओं से यह अपील है कि वे इससे बचने के लिए हिंदू लड़कों से शादी करें। कहा कि इससे उनको तीन तलास और हलाला जैसी बुराइयों से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाएगा। साथ ...