Friday, December 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: मानवता के खिलाफ अपराध

बांदा जिला अस्पताल से मृत छात्रा के शव से गहने चोरी, परिजनों का हंगामा

बांदा जिला अस्पताल से मृत छात्रा के शव से गहने चोरी, परिजनों का हंगामा

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा जिला अस्पताल शवगृह से एक इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। हादसे में मृत छात्रा के कानों के बाले और नाक की बाली चोरी हो गई। किसी ने मृत छात्रा के शव से इन चीजों को चुरा लिया। मामले की जानकारी उस वक्त हुई जब पुलिस ने शव को पंचायत नामा भरने के लिए निकाला। अपनी बेटी के शरीर से जेवर गायब देख परिवार वालों ने हंगामा भी किया। दुख से बेहाल परिजनों का गुस्सा फूटा दुख में बेहाल परिजनों को गुस्सा भी आया। उन्होंने एक स्वास्थ्य कर्मी को तमाचा भी मार दिया। शक है कि किसी स्वास्थ्यकर्मी ने यह हरकत की है। वहीं पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। https://samarneetinews.com/bold-queen-actress-poonampandey-passes-away/ जानकारी के अनुसार चिल्ला थाना क्षेत्र के डिघवट गांव की खुशी यादव की ट्रक से कुचलकर कोचिंग जाते समय मौत हो गई थी। जिला अस्पताल में चिकित...