
महोबा : हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर मां-बेटे की दर्दनाक मौत, बचाने में बेटी भी झुलसी
समरनीति न्यूज, महोबा : महोबा में थाना श्रीनगर के सिजहरी गांव में छत के ऊपर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर मां-बेटे की मौत हो गई। वहीं बचाने में बेटी भी झुलस गई। जानकारी के अनुसार सिजहरी गांव के ध्रुव यादव परिवार समेत खेती-किसानी करते थे। आज रविवार दोपहर ध्रुव (36) अपनी मां रामबाई (58) और बहन ऊषा (26) के साथ छत पर तिल की फसल ठीक से रख रहे थे।
युवती की हालत गंभीर, गांव में मातम
उनके हाथ में लोहे का पाइप था जो ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन से छू गया। इससे वह हाई टेंशन करंट की चपेट में आ गए। उन्हें बचाने दौड़ी उनकी मां और बहन भी करंट की चपेट में आकर चिपक गए। बताते हैं कि मां-बेटे की
https://samarneetinews.com/in-girlstudent-suicide-case-against-principal-and-teacher-of-shikshaniketanschool-in-banda/
मौके पर ही मौत हो गई। ऊषा की हालत गंभीर है। मृतक के पिता धर्मजीत का कहना है कि अधिकारिय...