
Breaking: बांदा में दर्दनाक घटनाएं, दो बच्चों की डूबने से मौत-परिवारों में कोहराम
समरनीति न्यूज, बांदा: दर्दनाक घटनाओं में चेकडैम व गडरा नाले में डूबकर दो बच्चों की मौत हो गई। बताते हैं दोनों बच्चे पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में समा गए। पहली घटना बदौसा थाना के ग्राम नांदन मऊ में हुईं। वहां दिनेश यादव का 12 वर्षीय बेटा विक्रम अपने दोस्तों के साथ गांव के बैदानाला चेकडैम में नहा रहा था।
अलग-अलग जगहों पर हुईं दो घटनाएं
पैर फिसलने से वह डूब गया। परिवार के लोगों ने चेकडैम में उसकी तलाश की। बच्चे को अस्पताल ले जाया गया। वहां डाॅक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बताते हैं कि वह चार बहनों में इकलौता छोटा भाई था। मृतक बच्चे की मां मीरा का रो-रोकर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें: बांदा DM ने बाढ़ संभावित केन नदी मुख्य मार्ग पर बैरियर के दिए निर्देश
इसी तरह गिरवां थाना क्षेत्र के रहुसत गांव में दूसरी घटना हुई। वहां रहने वाले राकेश रैदास का 6 साल का बेटा अनिल गांव के बाहर गड़रा नाले...