बांदा हार्पर क्लब में घोटालेबाजी, सरकारी बिल्डिंग में बिना टेंडर किराये पर जिम, किनकी जेबों में किराया?
समरनीति न्यूज, बांदा : अफसोस की बात है कि कुछ मठाधीशों के चलते बांदा का ऐतिहासिक हार्पर क्लब अपनी प्रतिष्ठा खो रहा है। कुछ लोग इस सरकारी भवन को बपौती मान बैठे हैं। हार्पर क्लब में लगातार नियम विरुद्ध काम सामने आ रहे हैं, जो इसकी गरिमा को प्रभावित कर रहे हैं। सोचिए 8 साल से हार्पर क्लब में एजीएम की मीटिंग नहीं कराई गई। सचिव पद का चुनाव 4-5 साल बाद कराया गया। यह मनमानी नहीं तो क्या है? अब इसी सरकारी हार्पर क्लब की बिल्डिंग के बड़े हिस्से में अवैध रूप से किराय पर जिम चलवाने का मामला सामने आया है।
AGM मीटिंग, सचिव चुनाव से लेकर अवैध किरायदारी तक मनमानी
सरकारी भवन को बिना टेंडर किराय पर किसने दिया, कौन लोग हैं जो वर्षों से जिम का किराया अपनी जेबों में रख रहे हैं? ऐसे तमाम तरह के सवाल उठ रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि जिम की आड़ में एक बड़ी घोटालेबाजी कई साल से चल है। यह सबकुछ प्रशासन को ग...
