
Breaking : बांदा में बस से कुचलकर चाचा की मौत, भतीजे की हालत गंभीर
समरनीति न्यूज, बांदा : तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने बाइक सवार चाचा-भतीजे को टक्कर मार दी। भतीजा बाइक से उछलकर दूर गिरा। जबकि चाचा पहिये के नीचे आ गया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बस चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। घटना बांदा के देहात कोतवाली क्षेत्र में हुई।
भतीजा चला रहा था बाइक
जानकारी के अनुसार देहात कोतवाली क्षेत्र के जारी गांव के कुंज बिहारी (58) अपने भतीजे विवेक (25) के साथ बाइक से जा रहे थे। बाइक भतीजा चला रहा था।
https://samarneetinews.com/banda-forest-department-budget-worth-crores-and-plantation-on-paper/
देहात कोतवाली क्षेत्र के ददरिया गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने उन्हें टक्कर मार दी। विवेक बुरी तरह से घायल हो गए। वहीं कुंज बिहारी की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताते हैं कि दोनों बाइक से बा...