
UP: सड़क हादसे में चाचा की मौत-भतीजे की हालत गंभीर
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। बताते हैं दोनों आपस में चाचा-भतीजे थे। घायल का इलाज चल रहा है। हादसा उस समय हुआ जब बाइक अचानक सामने आए अन्ना पशु से टकरा गई। दुर्घटना नरैनी कोतवाली क्षेत्र में हुई।
नरैनी कोतवाली क्षेत्र में दुर्घटना
जानकारी के अनुसार नरैनी कोतवाली क्षेत्र के पड़मई गांव के पास तेज रफ्तार बाइक आनियंत्रित होकर अन्ना पशु से टकरा गई। इससे बिसंडा थाना क्षेत्र के अकोलापुरवा के रहने वाले
https://samarneetinews.com/sensation-after-finding-deadbody-of-missing-person-in-banda/
बारातीलाल (45) की मौत हो गई। वहीं साथ में बाइक पर सवार उनके भतीजे संतोष गंभीर रूप से घायल हो गए। बताते हैं कि दोनों कालिजर थाना क्षेत्र के बऊआ गांव निमंत्रण में गए थे। हादसा पड़मई गांव के पास हुआ। बताते हैं कि घायल का बांद...