Wednesday, December 17सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: बांदा में गिरवां और बदौसा थानों के प्रभारियों पर गिरी गाज

बांदा में 9 थानेदारों के तबादले, खनन क्षेत्र वाले गिरवां-बदौसा प्रभारियों पर गिरी गाज..

बांदा में 9 थानेदारों के तबादले, खनन क्षेत्र वाले गिरवां-बदौसा प्रभारियों पर गिरी गाज..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : पुलिस अधीक्षक ने जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए जिले में 9 थानेदारों को इधर-उधर किया है। खनन क्षेत्र वाले बदौसा और गिरवां थानों के प्रभारियों पर गाज गिरी है। दोनों को हटाकर अपराध शाखा में भेज दिया गया है। वहीं एक थानेदार का हमीरपुर जिला तबादले होने के कारण वहां भेजा गया है। बदले गए थानेदारों में गिरवां, बदौसा, देहात कोतवाली और पैलानी के प्रभारी शामिल हैं। यह है तबादला सूची -  सभी थानेदारों को तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। बताते चलें कि बीते दिनों बदौसा और गिरवां थानों की पुलिस अवैध खनन को लेकर कुछ मामलों में काफी चर्चा में रही थी। इन तबादलों को उन्हीं संदर्भ में देखा जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि अवैध खनन को लेकर मिल रही शिकायतों के बाद यह तबादले हुए हैं। ये भी पढ़ें : Lucknow : एएसपी के इकलौते बे...