
बांदा में बहू की संदिग्ध मौत, शक के घेरे में सास
समरनीति न्यूज, बांदाः जिले के मटौंध थाना क्षेत्र के भूरागढ़ में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाने से मौत हो गई। महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया था। वहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक महिला के पिता ने उनकी सास पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने यह भी कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट हो सकेगा कि महिला की मौत किन कारणों से हुई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
डेढ़ साल पहले हुई थी शादी, गर्भवती थीं महिला
बताया जाता है कि भूरागढ़ निवासी रानी (20) पत्नी माता देवी की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व हुई थी। उनके पति मतईया सब्जी की बारी लगाकर अपना और परिवार का पालन-पोषण करते थे। मंगलवार शाम को रानी और उनके पति मतईया सब्जी बारी में थे। बताते हैं कि इस दौरान दोनों म...