
बांदा का जवान शहीद, मंत्री रामकेश निषाद समेत हजारों ने दी श्रद्धांजलि
समरनीति न्यूज, बांदा : मटौंध थाना क्षेत्र के हरिसिंह थोक के रहने वाले सेना के जवान अनिल कुमार प्रजापति शहीद हो गए। सोमवार को सेना के जवान उनका पार्थिव शरीर लेकर उनके घर पहुंचे। अंतिम संस्कार के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। मंत्री रामकेश निषाद ने वहां पहुंचकर शहीद को श्रद्धांजलि दी। साथ ही पीड़ित परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया।
2015 में हुए थे सेना में भर्ती
मंत्री ने कहा कि वह पीड़ित परिवार के साथ हैं और हर संभव मदद की जाएगी। बताया जाता है कि कमलेश प्रजापति के बेटे अनिल प्रजापति वर्ष 2015 में सेना की एलेक्ट्रानिक मैकेनिकल इंजीनियर पद पर सिकंदराबाद में भर्ती हुए थे। उनकी जम्मू कश्मीर, बड़ोदरा और पंजाब के जालंधन में भी तैनाती रही। वर्तमान में इलेक्ट्रानिक मैकेनिकल इंजीनयर पद पर असम के 402 साटा वर्कशाप पर तैनात थे।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
बताया...