Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: youth serious

बांदा में बाइक सवार जीजा की हादसे में मौत-साले की हालत गंभीर, दुर्घटना में एक और ने भी दम तोड़ा

बांदा में बाइक सवार जीजा की हादसे में मौत-साले की हालत गंभीर, दुर्घटना में एक और ने भी दम तोड़ा

Breaking News, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में तेज रफ्तार अवैध बालू खनन के ओवरलोड ट्रक जानलेवा बन चुके हैं। बीती देर रात शहर के कालूकुआं चौराहे के पास एक ट्रक ने बाइक सवार जीजा-साले  के तेज रफ्तार में टक्कर मार दी। इससे जीजा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका साला अस्पताल में मौत से जूझ रहा है। वहीं बाबू लाल चौराहे पर हादसे में घायल एक और व्यक्ति ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया है। कालूकुआं चौकी के पास देर रात हुआ हादसा  बताया जाता है कि बीती रात कालूकुआं पुलिस चौकी से थोड़ी दूरी पर कार एजेंसी के पास तिंदवारी रोड पर बाइक सवारों को ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी और वह तिंदवारी की ओर ही जा रहा था। यह टक्कर पीछे से मारी गई। इसलिए बाइक सवारों को संभलने का जरा भी मौका नहीं मिला। ये भी पढ़ेंः अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह का मशहूर गोल्फर पति ज्योति सिंह रंधावा साथी समेत गिरफ्तार, प्रतिबं...