Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: will do West Bengal

पश्चिम बंगाल में रैली करेंगे सीएम योगी, बोले- ‘याचना नहीं अब होगा रण’

पश्चिम बंगाल में रैली करेंगे सीएम योगी, बोले- ‘याचना नहीं अब होगा रण’

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, भारत, लखनऊ, लोकसभा चुनाव -2019
समरनीति न्यूज, डेस्कः पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी आमने-सामने है। चुनाव का अंतिम चरण है और बीजेपी किसी कीमत पर पश्चिम बंगाल से हटना नहीं चाह रही। पश्चिम बंगाल में हुए बवाल के बाद खबर थी कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली रद्द कर दी गई है लेकिन योगी ने रैली करने की बात कही है। अपने ट्विटर पर सीएम योगी ने इसकी जानकारी देते हुए लिखा है कि 'बंगाल मैं आपके बीच रहूंगा, याचना नहीं अब रण होगा।' क्या कहा मुख्यमंत्री योगी ने   मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर टीएमसी को चैलेंज करते हुए लिखा- 'बंगाल! सबसे पहले जय श्रीराम से आप सबका अभिवादन! आज आपके बीच रहूंगा तानाशाहों तक यह संदेश पहुंचे कि राम इस देश के कण-कण में हैं, स्वतंत्रता इस देश की जीवनी-शक्ति है और मैं बंगाल के क्रांतिधर्मी युयुत्सु का आह्वान कर रहा हूं। याचना नहीं, अब रण होगा, जीवन जय या कि मरण होगा...