Friday, December 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: wife was drugged and put to sleep and then minor niece was raped

UP : पत्नी को नशीली दवा खिलाकर सुलाया, फिर भतीजी से किया रेप, ऐसे फूटा भांडा..

UP : पत्नी को नशीली दवा खिलाकर सुलाया, फिर भतीजी से किया रेप, ऐसे फूटा भांडा..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर
समरनीति न्यूज, कानपुर : चकेरी थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि उसके पति ने उसे नीदं की गोलियां देकर सुला दिया। फिर उसकी बहन की नाबालिग बेटी से दुष्कर्म किया। यह सिलसिला आरोपी लगातार पिछले करीब एक-डेढ़ महीने से चला रहा था। पुलिस करा रही पीड़िता का मेडिकल, आरोपी की तलाश महिला का कहना है कि लड़की गुमशुम रहने लगी तो उससे पूछा गया। तब उसने अपनी आपबीती बताई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा लिखकर उसकी तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार चकेरी क्षेत्र में रहने वाली महिला ने https://samarneetinews.com/amroha-mian-suhail-lost-his-wife-in-gambling-ran-away-with-mortgage-in-delhi-brother-saved-his-honour/ पुलिस को बताया कि करीब डेढ़ महीने पहले उसकी तबीयत खराब हो गई थी। घर के काम में सहयोग को उसने अपनी बहन की 12 साल की बेटी को बुला ल...