Thursday, December 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: UP News

UP: प्यार में धोखा-प्रेमिका पहुंची सिपाही प्रेमी के घर..फिर खाया जहर-मचा हड़कंप

UP: प्यार में धोखा-प्रेमिका पहुंची सिपाही प्रेमी के घर..फिर खाया जहर-मचा हड़कंप

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बिजनौर, मुरादाबाद
समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक युवती ने प्यार में धोखा मिलने पर खौफनाक कदम उठाया। युवती सिपाही प्रेमी के घर जा पहुंची। वहां उसने जहर खा लिया। दरअसल, प्रेमी की शादी दूसरी जगह तय होने के बाद प्रेमिका को गहरा लगा था। प्रेमिका का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बिजनौर के शेखपुरा गांव से जुड़ा मामला जानकारी के अनुसार, यह घटनाक्रम बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के शेखपुरा गांव का है। रविवार को एक गांव की रहने वाली युवती शेखपुरा गांव पहुंची। वहां प्रेमी के घर पहुंचकर जहर खा लिया। बेहोशी की हालत में परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। ये भी पढ़ें: हद कर दी! मेरठ में डॉक्टर ने फेवीक्विक से चिपका दी बच्चे की चोट-मचा हड़कंप…CMO ने बैठाई जांच बताते हैं कि युवती का प्रेमी जेल पुलिस में सिपाही है। इस समय सहारनपुर में तैनात है। घटना की जानकारी पर बिजनौर के एसपी अभिषेक झा और एएसप...
हड़कंप: बांदा DM की बड़ी कार्रवाई, बुल्डोजर से अवैध प्लाटिंग वाली ‘रानीदुर्गावती ग्रीन सिटी’ ध्वस्त

हड़कंप: बांदा DM की बड़ी कार्रवाई, बुल्डोजर से अवैध प्लाटिंग वाली ‘रानीदुर्गावती ग्रीन सिटी’ ध्वस्त

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा जिलाधिकारी श्रीमति जे.रीभा ने अवैध प्लाटिंग के खिलाफ बहुत बड़ा एक्शन लिया है। डीएम के निर्देशों पर बीडीए ने मेडिकल कालेज के पीछे 'रानी दुर्गावती ग्रीन सिटी' के नाम हुई अवैध प्लाटिंग को बुल्डोजर से पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया है। जांच में सामने आए अजीत गुप्ता-राजभवन उपाध्याय के नाम-कार्रवाई तय बीडीए अधिकारियों का कहना है कि इस अवैध प्लाटिंग करने वालों में अजीत गुप्ता व राजभवन उपाध्याय और प्रकाश मिश्रा के नाम सामने आए हैं। इन लोगों के खिलाफ जांच की जाएगी। आम जनता को ये लोग अवैध रूप से प्लाट बेच रहे थे। प्लाटिंग के लिए बीडीए से कोई नक्शा पास नहीं था। सूचना विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, बांदा विकास प्राधिकरण ने भू-स्वामी उर्मिला व किशोरी को जमीनें बेची गईं। विक्रेताओं में अजीत गुप्ता, प्रकाश मिश्रा और राजभवन उपाध्याय के नाम शामिल बताए जा रहे हैं। पूरी त...
Breaking News: एनकाउंटर में बांदा मेडिकल कालेज से भागा कैदी अतुल सिंह गिरफ्तार

Breaking News: एनकाउंटर में बांदा मेडिकल कालेज से भागा कैदी अतुल सिंह गिरफ्तार

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा मेडिकल काॅलेज से पुलिस को चकमा देकर रविवार शाम को फरार बंदी पकड़ा गया है। सहायक पुलिस अधीक्षक (IPS) मेविस टाॅक का कहना है कि मेडिकल काॅलेज से पुलिस को चकमा देकर भागे बंदी अतुल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उसे एनकाउंटर में पकड़ा है। अब पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। सहायक पुलिस अधीक्षक सुश्री टाॅक ने कहा है कि बाकी जानकारी जल्द दी जाएगी। बताते चलें कि पुलिस की कई टीमें फरार हुए बंदी की तलाश में जुटी थीं। संबंधित खबर भी पढ़ें: बांदा में उन्नाव का शातिर कैदी पुलिस अभीरक्षा फरार, चार हेड कांस्टेबलों पर कार्रवाई https://samarneetinews.com/in-banda-unnaos-prisoner-escapes-from-policecustody-action-against-four-constables/  ...
बांदा में उन्नाव का शातिर कैदी पुलिस अभीरक्षा फरार, चार हेड कांस्टेबलों पर कार्रवाई

बांदा में उन्नाव का शातिर कैदी पुलिस अभीरक्षा फरार, चार हेड कांस्टेबलों पर कार्रवाई

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज से एक विचाराधीन कैदी पुलिस की अभिरक्षा से फरार हो गया। इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस टीमें फरार कैदी की तलाश में जुटी हैं। वहीं लापरवाही बरतने वाले चार हैडकांस्टेबलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्नाव का रहने वाला था फरार बंदी वहीं फरार बंदी पर पुलिस ने 25 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया है। सहायक पुलिस अधीक्षक (IPS) मेविस टाॅक का कहना है कि पुलिस टीमें बंदी की तलाश में जुटी हैं। ये भी पढ़ें: जालौन: थानाध्यक्ष की थाने में गोली लगने से मौत-महिला सिपाही के खिलाफ मुकदमा मेडिकल कालेज से फरार हुआ बंदी की पहचान उन्नाव जिले के अतुल सिंह पुत्र शिवबहादुर सिंह के रूप में हुई है। वह बांदा जिला कारागार में बंद था। उसपर कई जिलों में डेढ़ दर्जन से ज्यादा आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। 17 नवंबर से अस्पताल में था ...
UP: नूरजहां ने अपनाया सनातन.. 3 तलाक ने छीना सुख-चैन.. अब धर्मपाल संग नया जीवन..

UP: नूरजहां ने अपनाया सनातन.. 3 तलाक ने छीना सुख-चैन.. अब धर्मपाल संग नया जीवन..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, भारत, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक और मुस्लिम महिला ने सनातन धर्म अपनाया है। धर्मपाल संग सात फेरे लेकर नूरजहां अब पूनम बन गईं हैं। बरेली के सुभाषनगर स्थित अगस्त्य मुनि आश्रम में पंडित केके शंखधार ने दोनों के विवाह की रस्में पूरी कराईं। दरअसल, तीन तलाक के बाद इस मुस्लिम लड़की का जीवन बर्बाद हो चुका था। ऐसे में धर्मपाल ने हाथ थामा। अब दोनों ने नया जीवन शुरू किया है। पहले पति ने 3 तलाक देकर कर दिया था जीवन बर्बाद दरअसल, नूरजहां तीन तलाक से पीड़ित थीं। उनकी जिंदगी बर्बाद हो चुकी थी। ऐसे में धर्मपाल उनकी जिंदगी में आए। इसके बाद नूरजहां ने नई जिंदगी शुरू करने का फैसला लिया। पूनम (पहले नूरजहां) मूलरूप से लखीमपुर खीरी की रहने वाली हैं। बोलीं, सनातन में महिलाओं को मिलता है पूरा सम्मान वहीं उनके पति बरेली के शाही इलाके में रहते हैं। महिला का कहना है कि उनके पति ने तीन तलाक देकर घर से न...
खबर का असर: बांदा मरौली में छापा-पकड़ा गया अवैध खनन-संजीव गुप्ता पर 2 करोड़ से ज्यादा का जुर्माना

खबर का असर: बांदा मरौली में छापा-पकड़ा गया अवैध खनन-संजीव गुप्ता पर 2 करोड़ से ज्यादा का जुर्माना

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: अवैध खनन पर ''समरनीति न्यूज'' की खबर सच साबित हुई। 6 दिसंबर को ''समरनीति न्यूज'' ने मरौली में अवैध खनन संबंधित खबर प्रकाशित की। 6 दिसंबर को ही बांदा जिलाधिकारी श्रीमति जे.रीभा के आदेशों पर संयुक्त टीम ने मरौली खदान पर छापा मार दिया। राजस्व और खनिज अधिकारियों के छापे में मरौली खदान पर अवैध खनन पकड़ा गया है। खबर सच साबित हुई। प्रशासन ने खदान पट्टाधार बालू कारोबारी कानपुर के संजीव गुप्ता पर 2 करोड़ से ज्यादा का जुर्माना ठोकते हुए नोटिस जारी की है। ''समरनीति न्यूज'' ने 6 दिसंबर को छापी खबर, उसी दिन छापा   इसकी जानकारी जिला सूचना विभाग की ओर से दी गई है। बताते चलें कि अवैध खनन के खिलाफ जिलाधिकारी श्रीमति जे. रीभा लगातार सख्त रुख अपना रही हैं। इसी क्रम में लगातार कार्रवाई जारी है। राजस्व विभाग और खनिज विभाग की संयुक्त कार्रवाई में खुलासा जानकारी के अनुसार, बांदा...
UP: खाना मांगने पर पत्नी ने पति ने गले में घोंपा चाकू-अस्पताल में भर्ती-FIR..

UP: खाना मांगने पर पत्नी ने पति ने गले में घोंपा चाकू-अस्पताल में भर्ती-FIR..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: घर में खाना परसने की बात पर एक पत्नी इतना भड़क गई कि उसने आपा खो दिया। इसके बाद पति पर चाकू लेकर हमला कर दिया। महिला ने पति के गले में चाकू घोंप दिया। गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। घायल हालत में पति अस्पताल में भर्ती-पत्नी समेत चार पर रिपोर्ट जानकारी के अनुसार, बिसंडा क्षेत्र के घूरी गांव के बलराम (28) को गले में चाकू लगने के बाद गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया। वहां उनका गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। उन्होंने किसी तरह बताया कि शनिवार रात करीब 10 बजे वह काम से वापस घर पहुंचे थे। ये भी पढ़ें: बांदा: खुद को पत्रकार बताने वाला लोकेटर गिरफ्तार-सिपाही से की हाथापाई-अब तोड़ेगा जेल की रोटी उन्होंने अपनी पत्नी गुड़िया से खाना परसने को कहा। इसपर पत्नी ने पहले तो साफ मना कर दिय...
जालौन: थानाध्यक्ष की थाने में गोली लगने से मौत-महिला सिपाही के खिलाफ मुकदमा

जालौन: थानाध्यक्ष की थाने में गोली लगने से मौत-महिला सिपाही के खिलाफ मुकदमा

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, उरई, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, लखनऊ: जालौन में कुठौंद थाना प्रभारी अरुण कुमार राय की शुक्रवार रात थाना परिसर में स्थित आवास में गोली लगने से मौत हो गई। गोली उनकी सर्विस रिवाल्वर से चली। बताते हैं कि घटना के बाद एक महिला सिपाही मिनाक्षी शर्मा को उनके आवास से भागते देखा गया। दिवंगत इंस्पेक्टर की पत्नी माया राय ने महिला सिपाही के खिलाफ पति की हत्या का मुकदमा लिखाया है। पत्नी ने महिला सिपाही पर लगाए ये आरोप.. उनका कहना है कि उनके पति कभी सुसाइड नहीं कर सकते हैं। महिला सिपाही ने ही गोली मारकर उनके पति की हत्या की है। उधर, एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार का कहना है कि महिला सिपाही के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है। महिला सिपाही से पूछताछ हो रही है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। घटना से महकमे में हड़कंप मच गया है। ये भी पढ़ें: झांसी-भोपाल: वाणिज्यकर अधिकारी के यौन उत्पीड़न में डिप्...
बांदा: खुद को पत्रकार बताने वाला लोकेटर गिरफ्तार-सिपाही से की हाथापाई-अब तोड़ेगा जेल की रोटी

बांदा: खुद को पत्रकार बताने वाला लोकेटर गिरफ्तार-सिपाही से की हाथापाई-अब तोड़ेगा जेल की रोटी

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: अवैध खनन के ट्रकों को पास कराने वाले लोकेटर ने पुलिसकर्मी से हाथापाई कर डाली। खुद को पत्रकार बताते हुए पुलिसकर्मी पर रौब झाड़ा और अवैध खनन के ट्रकों को न रोकने का दबाव बनाया। दबाव न मानने पर आरक्षी से हाथापाई कर उसका मोबाइल तक तोड़ डाला। अतर्रा पुलिस ने सिपाही प्रशांत कुमार की ओर से रिपोर्ट दर्ज की है। अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। हाथापाई करने के साथ आरक्षी का मोबाइल भी छीनकर तोड़ा पुलिस ने उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा लिखकर अच्छे से इलाज किया है। अब उसे जेल भेजा जा रहा है। बताते चलें कि खदानों के संचालन के समय जिले में फर्जी पत्रकारों की संख्या एकाएक बढ़ जाती है। ये लोग खुद को पत्रकार बताकर लोकेशन देने और खदानों पर अवैध वसूली का काम करते हैं। खनन माफियाओं तक पहुंचाता था अधिकारियों की लोकेशन बताते हैं कि अतर्रा में ड्यूटी कर रहे आरक्षी प्रशांत कु...
बांदा SP पलाश बंसल ने पैलानी थाने का किया मुआयना-शस्त्रागार से लेकर अभिलेखों तक..

बांदा SP पलाश बंसल ने पैलानी थाने का किया मुआयना-शस्त्रागार से लेकर अभिलेखों तक..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने पैलानी थाना का वार्षिक मुआयना किया। पुलिस कप्तान श्री बंसल ने शस्त्रागार में शस्त्रों के रख-रखाव से लेकर अभिलेखों की व्यवस्था को भी जांचा-परखा। साथ ही मिशन शक्ति की व्यवस्था भी देखी। थाना प्रभारी को दिए जरूरी दिशा-निर्देश आपात स्थिति से निपटने वाले उपकरणों तथा थाना परिसर में साफ-सफाई के भी हालात देखे। इसके अलावा शिकायतों के निस्तारण के साथ-साथ आपराधिक घटनाओं की जानकारी ली। साथ ही जरूरी दिशा-निर्देश दिए। थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि स्कूल-कॉलेजों और व्यस्तम क्षेत्रों की निगरानी की जाए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर राजवीर सिंह, थाना प्रभारी राजेश वर्मा, आरआई बेलास यादव भी मौजूद रहे। ये भी पढ़ें: बांदा में अवैध खनन बेलगाम, सादी मदनपुर-मरौली-मर्का की खदानों पर खनिज विभाग मेहरबान  https://samarneetinews.com/illegal-mining-i...