Thursday, January 29सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: two dead in accident including bike rider going to buy auto

बांदा में दर्दनाक हादसे, ऑटो खरीदने जा रहे बाइक सवार समेत दो की मौत

बांदा में दर्दनाक हादसे, ऑटो खरीदने जा रहे बाइक सवार समेत दो की मौत

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में बीते 24 घंटे के दौरान दो हादसे हुए। एक हादसा रविवार शाम को हुआ, जबकि दूसरा हादसा आज सोमवार को हुआ। दोनों हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। एक युवक उस समय हादसे का शिकार हुआ जब वह अपने साथियों के साथ घर से ऑटो खरीदने के लिए निकला था। कार की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में उसने दम तोड़ दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है। बाइक पर सवार थे तीनों जानकारी के अनुसार कमासिन के अमेढ़ी गांव के मजरा देविनपुरवा के राजन निषाद (30) आज ऑटो खरीदने के लिए घर से निकले थे। बाइक पर उनके भाई सत्यकरन (32), दुर्गा (20) भी सवार थे। रास्ते में कमासिन पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार तीनों घायल हो गए। https://samarneetinews.com/bandas-daughter-vaishnavi-will-show-her-talent-in...