
Lucknow: यूपी में अगले 3 दिन बारिश-वज्रपात, गर्मी से मिलेगी राहत-इन 60 जिलों के लिए अलर्ट
समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आज गुरुवार से लेकर से अगले तीन दिनों तक पूरब से लेकर पश्चिम तक बारिश और हवाओं से मौसम सुहाना रहेगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेश के लगभग 60 जिलों में हल्की बूंदा-बांदी और 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलती रहेंगी। पारा लुढ़केगा और गर्मी से राहत मिलेगी। प्रदेश के पूर्वी और तराई इलाकों के 60 जिलों में तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बूंदाबादी का अलर्ट है।
इन जिलों में आज सुबह से शुरू बारिश
इन जिलों में गरज-वज्रपात के आसार
लखनऊ, बांदा और आसपास आज कई जिलों में बारिश हो रही है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र (लखनऊ) के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि 29 मई से प्रदेश में दो-तीन दिनों तक बूंदाबांदी और तेज हवाओं का असर रहेगा।
बिजनौर-मुरादाबाद और झांसी में भी..
उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, बांदा, अमरोहा, मुरादाबाद, फतेहप...