Wednesday, October 8सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: three youth died in road accident in Banda

UP : दो के बाद तीसरे युवक ने भी तोड़ा दम, रोडवेज बस ने मारी थी बाइक में टक्कर

UP : दो के बाद तीसरे युवक ने भी तोड़ा दम, रोडवेज बस ने मारी थी बाइक में टक्कर

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में बीती देर शाम मटौंध थाना क्षेत्र में करीब साढ़े 7 बजे हादसे में दो युवकों की मौत हो गई थी। तीसरा घायल हो गया था। घायल तीसरे युवक ने भी आज दम तोड़ दिया। इस तरह हादसे में मरने वालों की संख्या अब तीन हो गई है। बताते चलें कि मटौंध थाना क्षेत्र में खैराडा क्रासिंग के पास हादसे में महोबा की ओर से आ रही रोडवेज बस ने सामने से बाइक में टक्कर मार दी थी। बाइक पर तीन युवक सवार थे। तीनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए थे। खैराडा रेलवे क्रासिंग के पास हुई थी दुर्घटना एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल बांदा पहुंचाया गया था। उनकी पहचान मध्यप्रदेश के छतरपुर के गौरिहार क्षेत्र के खड्डी गांव के ओमकार (25) पुत्र रविंद्र, महोबा के श्रीनगर के किशोरीगंज के रोहित (23) पुत्र राजू तथा हमीरपुर के मौदहा के भटुरी के अनुज (28) पुत्र प्रमोद के रूप में हुई थी। इलाज के दौरान ओमकार और रोह...