
बांदा में ट्रक में घुसी बाइक, दो युवकों की मौत-तीसरे की हालत गंभीर
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा के तिंदवारी में एक भीषण हादसा हो गया। ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे जा रही बाइक ट्रक में जा घुसी। इससे दो युवकों की मौत हो गई। वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया है। चालक मौके से भाग निकला है।
तिंदवारी क्षेत्र में हुई घटना
जानकारी के अनुसार, तिंदवारी थाना क्षेत्र के मिरगहनी गांव के रहने वाले रमेश (28) अपने पड़ोसी शिवकरन (35) व भांजे रवि (25) के साथ तिंदवारी से से रात में करीब 9 बजे घर लौट रहे थे। बाइक रमेश चला रहे थे। बताते हैं कि मिरगहनी मार्ग पर बिजली सबस्टेशन के पास आगे जा रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दी। इससे बाइक सवार तीनों युवक उससे जा टकराए।
ये भी पढ़ें: अय्याश पति से परेशान पत्नी और प्रेमिका, फिर दोनों ने मिलकर किया काम तमाम-गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि रमेश की मौत हो गई। वहीं शिवकरन और रवि गंभीर हालत में...