
कानपुर में पहली कारपोरेट ट्रेन तेजस का जबरदस्त विरोध, नारेबाजी
समरनीति न्यूज, कानपुरः देश की पहली कारपोरेट ट्रेन आज लखनऊ से रवाना होने के बाद कानपुर पहुंची तो यहां उसे रेलवे यूनियन्स के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। रेलवे कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए ट्रेन के संचालन के विरोध में प्रदर्शन किया। रेलवे यूनियन्स ने इसका विरोध रेल के निजीकरण को लेकर किया।
मुर्दाबाद के नारे भी लगाए
साथ ही केंद्र सरकार मुर्दाबाद और रेल मंत्री मुर्दाबाद के साथ-साथ निजीकरण बंद करो, जैसे नारे भी लगाए। यूनियन के नेता मंडल अध्यक्ष कामरेड धीरेंद्र मौर्य, केंद्रीय उपाध्यक्ष कांति वर्मा, उपाध्यक्ष एसके वर्मा, सभी शाखाओं के शाखा मंत्री मनोज त्रिपाठी, सहायक शाखा मंत्री महेंद्र यादव, राजकुमार, संजय पटेल, सक्रिय कार्यकर्ता नदीम सरवार, मयंक सिंह, राजेश कुमार आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
बताते चलें कि तेजस को आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ...