
UP: ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस अलर्ट-सुरक्षा बढ़ी
समरनीति न्यूज, लखनऊ: प्यार की निशानी कहे जाने वाले ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी ई-मेल भेजकर दी गई है। धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है। साथ ही बम निरोधक दस्ता सहित अन्य पुलिस टीमों ने ताजमहल पहुंचकर छानबीन की।
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर की जांच
मामले में डीसीपी सिटी सूरज राय का कहना है कि एक धमकी भरा ई-मेल आया है। उसकी जांच की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि यह धमकी वाली ई-मेल किसने और कहां से भेजी है। साथ ही ताजमहल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था पहले ज्यादा बढ़ा दी गई है। देखा जा रहा है कि कहीं कोई संदिग्ध वस्तु तो नहीं रखी है।
ये भी पढ़ें: यूपी भाजपा: संगठन में ‘मेरा आदमी-तेरा आदमी’ की मनमानी रोकने के लिए चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त
...