कौन हैं जावेद और मीणा? जिनके एक इशारे MP से UP में एंट्री कर रहे सैकड़ों ओवरलोड बालू ट्रक
समरनीति न्यूज, बांदा: ओवरलोडिंग सिंडीकेट का बड़ा खेल यूपी-एमपी बार्डर पर चल रहा है। सैंकड़ों की संख्या में बालू लदे ओवरलोड ट्रकों की मध्य प्रदेश से यूपी में एंट्री हो रही है। इससे यूपी सरकार को कई तरह से नुकसान पहुंच रहा है। यूपी की सड़कें बर्बाद हो रही हैं। सरकारी राजस्व की हानि हो रही है। तमाम कार्रवाई हो चुकी हैं। बड़े अधिकारी भी नप चुके हैं। कई का निलंबन हुआ है। इसके बावजूद ओवरलोडिंग एंट्री के इस सिंडीकेट पर लगाम नहीं कस सकी। इसकी एक वजह सिंडीकेट के लोगों की संबंधित विभागों में गहरी जड़ें हैं।
मध्य प्रदेश की ओवरलोडिंग से UP की सड़कें बर्बाद
दरअसल, बांदा के गिरवां, मटौंध और कालिंजर थाना क्षेत्रों में मध्य प्रदेश का बार्डर पड़ता है। इन क्षेत्रों से दिन ढलते ही बालू लदे ओवरलोड ट्रकों की एंट्री धड़ल्ले से शुरू हो जाती है। सूत्रों का कहना है कि मध्य प्रदेश के ओवरलोडिंग सिंडीकेट के दला...


