
बांदा थाने में सुसाइड प्रकरणः 10 लाख और विरोधियों पर मुकदमे की बात पर सुलटा मामला
समरनीति न्यूज, लखनऊ/बांदाः शनिवार को दो पक्षों में विवाद के मामले में समझौते को बुलाए गए युवक की थाने में आत्महत्या के प्रकरण में पुलिस ने मामला सुलटा लिया। पीड़ित परिवार को 10 लाख की सहायता और विपक्षियों के खिलाफ मुकदमे का आश्वासन पुलिस की ओर से देने के बाद परिजन मान गए। लेकिन समझौते से लेकर पोस्टमार्टम तक हालात गंभीर और तनावपूर्ण बने रहे।
सुबह 5 बजे डाक्टरों के पैनल ने किया पोस्टमार्टम
प्रभारी जिलाधिकारी और एसपी एस आनंद से लेकर कई थानों की फोर्स और अधिकारी मौके पर डटे रहे। प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने मृतक के शव का अंतिम संस्कार होने के बाद राहत की सांस ली।
ये भी पढ़ेंः उन्नाव में गोवंश के अवशेष मिलने से हिंदू सेना नाराज, लिखाई रिपोर्ट
बताते चलें कि तिंदवारी थाना क्षेत्र के के गांव अमलीकौर मजरा भगदरा डेरा निवासी शिवभजन सिंह उर्फ बबलू (37) पुत्र रामआसरे सिंह ने बीते शनि...