Friday, December 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Student leaders in Banda took out a yatra for Pran Pratishtha program

बांदा में छात्र नेताओं ने निकाली यात्रा, धूमधाम से प्राण-प्रतिष्ठा का संकल्प

बांदा में छात्र नेताओं ने निकाली यात्रा, धूमधाम से प्राण-प्रतिष्ठा का संकल्प

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में छात्र संघ नेताओं ने आज बड़ी पैदल यात्रा निकाली। छात्र नेताओं ने लोगों से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम बड़े ही उत्साह से मनाने की अपील की। यह यात्रा बांदा मुख्य बाजार से होकर भी निकली। छात्र नेताओं ने इस दौरान शहर के लोगों का तिलक कर उन्हें पर्चे भी बांटे। कहा कि 22 जनवरी को जहां तक संभव हो सभी लोग अपनी सांस्कृतिक वेशभूषा धारण करें। छात्र नेताओं ने की यह अपील जैसे धोती-कुर्ता पहनकर और तिलक लगाकर ही घरों से निकले। दीप जलाकर दीवाली जैसा जश्न मनाएं। गरीबों के पास जाकर वस्त्र-भोजन और मिठाई बांटे। छात्र नेताओं की यह यात्रा पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय से शुरू हुई। https://samarneetinews.com/banda-dead-body-of-a-youth-who-had-gone-to-ahmedabad-found-lying-near-railway-station-suspicion-of-murder/ फिर बालखांडीनाका होते हुए महर्षि देवी मंदिर के सामने से...