Banda : बेटे को सांप ने काटा, पिता डिब्बे में लेकर अस्पताल पहुंचा, देखने वालों की भीड़..
समरनीति न्यूज, बांदा : यूपी के बांदा जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। देहात कोतवाली क्षेत्र के छनेहरा लालपुर गांव में आज एक बच्चे को सांप ने काट लिया। उसके पिता ने देखा तो सांप को पकड़कर डिब्बे में बंद कर लिया।
साथ ही बेटे को प्लास्टिक की रस्सी से कई बंधन बांधने के साथ ब्लेड से कट भी लगाया। इससे दूषित खून बाहर निकला। बाद में पिता सांप और बच्चे दोनों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचा।
कक्षा-6 में पढ़ने वाले बच्चे को काटा
जानकारी के अनुसार छनेहरा लालपुर के रहने वाले रामलखन का कक्षा-6 में पढ़ने वाला बेटा देवेंद्र घर के बाहर बाकी बच्चों के साथ खेल रहा था। बारिश की वजह से स्कूल नहीं जा सका था। खेलते समय उसके दाहिने हाथ के अंगूठे में सांप ने काट लिया।
बच्चे की चीख सुनकर पिता रामलखन और बाकि परिवार के लोग वहां पहुंचे। पिता ने सांप को चिमटे से पकड़कर डिब्बे में बंद कर लिया। व...
