Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: sister gives her heart to brother in Hamirpur

कैसा-कैसा प्यार ! हमीरपुर में भाई को दिल दे बैठी बहन, काटी हाथ की नस तो दो परिवारों में मची खलबली..

कैसा-कैसा प्यार ! हमीरपुर में भाई को दिल दे बैठी बहन, काटी हाथ की नस तो दो परिवारों में मची खलबली..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बुंदेलखंड, हमीरपुर
  समरनीति न्यूज, हमीरपुर : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक अजीबो-गरीब चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक किशोरी अपने ही फुफेरे भाई को दिल दे बैठी। शादी की बात लेकर उसके घर भी पहुंच गई। शादी की बात से इंकार करने पर लड़की ने अपने हाथ की नस काट ली। घटना से लड़के और लड़की दोनों के ही घरवालों के होश उड़ गए। लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जानकारी करते हुए जांच कर रही है। कानपुर की लड़की, हमीरपुर का लड़का जानकारी के अनुसार घटना यूपी के हमीरपुर कोतवाली क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी की है। कानपुर के घाटमपुर क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 17 साल की लड़की अपनी बुआ के बेटे को दिल दे बैठी। बताते हैं कि दोनों के बीच बातचीत हुआ करती थी। इसी बीच https://samarneetinews.com/blind-love-bjp-leader-in-love-with-sp-leaders-daughter-both-absconding/ लड़की भाई को पसंद...