Friday, January 30सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: SHO and police chouki in charge

बांदा की बड़ी खबर : खुरहंड हत्याकांड में प्रधान पति, बेटों-भाईयों समेत 7 पर मुकदमा, SO व चौकी इंचार्ज नपे

बांदा की बड़ी खबर : खुरहंड हत्याकांड में प्रधान पति, बेटों-भाईयों समेत 7 पर मुकदमा, SO व चौकी इंचार्ज नपे

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : गिरवां थाना क्षेत्र के खुरहंड गांव में हुए पूर्व प्रधान के बेटे की हत्या के मामले में पुलिस ने मौजूदा प्रधान के पति अनूप सिंह व उनके दोनों बेटों, दोनों भाई और दोनों भतीजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। किसी आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। गांव में तनावपूर्ण शांति जैसे हालात हैं। पुलिस मामले पर पूरी तरह नजर रख रही है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज संजय सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। थाना प्रभारी बलजीत सिंह को भी हटा दिया है। नए थाना प्रभारी नियुक्त किए जसपुरा थाना प्रभारी अर्जुन सिंह को गिरवां का नया एसएचओ बनाया गया है। बताते चलें कि गिरवां थाना क्षेत्र के खुरहंड गांव में वर्तमान प्रधान के पति और पूर्व प्रधान के बीच चली आ रही पुरानी रंजिश गुरुवार को सीसी रोड निर्माण को लेकर भड़क गई थी। इसके बाद खूनी संघर्ष हो गया था। इसम...