Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: screaming

बांदा में जाम में फंसी अपहरणकर्ताओं की कार, चिल्लाती हुई कूदकर भागी कौशांबी से अपह्रत लड़की..

बांदा में जाम में फंसी अपहरणकर्ताओं की कार, चिल्लाती हुई कूदकर भागी कौशांबी से अपह्रत लड़की..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः सोमवार को कौशांबी से अपह्रत युवती की मंगलवार को बांदा पहुंचने पर उपर वाले की मर्जी से जान बच सकी। लाखों लोगों की परेशानी का सबब बना शहर का जाम, इस अपह्रत लड़की के लिए वरदान बन गया। जी हां, यह सच है। दरअसल, आज मंगलवार को शहर के केन नदी पुल से एक वाहन गुजर रहा था लेकिन वहां जाम लगा होने की वजह से यह वाहन भी उसमें फंस गया। कौशांबी पुलिस ले गई वापस  आसपास लोग इकट्ठा थे। इसी बीच अचानक उस वाहन से एक लड़की कूदकर चिल्लाती हुई भागी। लोगों का ध्यान उधर गया तो लड़की की मदद को आगे बढ़े। मौके पर सैकड़ों लोगों को जुटता देख वाहन सवार लोग वहां से फरार हो गए। इसके बाद लोगों की मदद से वह लड़की सीधे महिला थाने पहुंची। ये भी पढ़ेंः बैंक मैनेजर ने ही ग्राहक के खाते से उड़ा दिए 32 लाख, इस अंदाज में हाईटेक लूट को दिया अंजाम.. वहां पुलिस ने लड़की से पूछताछ की। लड़की ने बताया कि व...