
बसपा ने 16 और उम्मीदवार उतारे मैदान में, पिस्टल पांडे के भाई समेत कई बाहुबलियों के रिश्तेदार..
समरनीति न्यूज, पॅालिटिकल डेस्कः लोकसभा चुनाव के पहले चरण के बाद बसपा ने एक और उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इस सूची में कुल 16 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। इनमें एक उम्मीदवार बीते वर्ष दिल्ली के एक बड़े होटल में पिस्टल लहराने वाले आशीष पांडे का भाई रीतेश पांडे भी है। रीतेश को बसपा ने अंबेडकर नगर सीट से लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है। रितेश मौजूदा बसपा विधायक भी हैं और 2017 में अंबेडकरनगर की जलालपुर विधानसभा सीट से चुनाव जीते थे।
मुख्तार अंसारी का भाई, हरिशंकर तिवारी का बेटा मैदान में..
बसपा ने बाहुबली मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी को गाजीपुर से उम्मीदवार बनाया है। अफजाल इस सीट से बीजेपी के वरिष्ठ नेता मनोज सिन्हा को टक्कर देंगे। वहीं बसपा ने पूर्वांचल एक और बाहुबली एवं पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी के बेटे भीष्म शंकर उर्फ कुशल को संत कबीरनगर से मैदान में उतारा है।...